Saturday, May 3, 2014

सफलता के सूत्र - जो शायद सब जानते है

जल्दी सोना जल्दी उठना

मेहनत

असफलता से सीखना              






लगातार परिश्रम

एकाग्र-चित ध्यान लक्ष्य की तरफ

एक बार में सिर्फ़ एक ही काम करना और तब तक नही छोड़ना जब तक समाप्त ना हो जाए

ज़रूरी नही की धन से ही शिक्षा आए...इतिहास गवाह है की अच्छी शिक्षा ग़रीबी में पली और अमीरी में घुटि

रोजाना पुस्तकें पढ़ें ये ज्ञान के साथ साथ दिमाग़ की त्रिवता बढ़ती है, सोच शक्ति विकसित करती है.    














श्रवण ज़्यादा करें बोलने की अपेचछा - इससे खुद की विश्लेषण क्षमता विकसित होती है.


प्रभु इस्मरण करें दिल से, न की दिमाग़ से

कटु टिप्पणी से बचें ये मूर्खो की निशानी होती है सफल लोगों की नही













पवन कुमार

No comments:

Post a Comment